Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: घर में सो रही 5 साल की बच्ची को सांप ने डसा, हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

पाली : जिले के बलदों की ढाणी (केरला) गांव की एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को सांप ने घर में सोते समय डस लिया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और वह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही है।

मासूम अनिता पुत्री बुधाराम 27 जुलाई की रात परिजनों के साथ सो रही थी, तभी सांप ने उसके कान पर डस लिया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन जागे और लाइट जलाने पर सांप को भागते देखा। परिजन तुरंत अनिता को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

रात करीब तीन बजे अनिता को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे PICU में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची की निगरानी कर रही है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तीन बहनों में दूसरी अनिता के हालात से परिवार में गहरा सदमा है। परिजन रोते हुए बस यही दुआ कर रहे हैं कि उनकी बेटी जल्द ठीक हो जाए।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button