ऋतिक दवे बने भाजपा शिवाजी मंडल उपाध्यक्ष, विप्र सेना परिवार ने किया अभिनंदन

पाली : विप्र सेना शहर अध्यक्ष ऋतिक दवे को भाजपा शिवाजी मंडल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर विप्र सेना परिवार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रभारी अमित त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष मुकेश नाबरिया के नेतृत्व में दवे का सम्मान कर उन्हें बधाइयां दी गईं।
विप्र सेना के जिला प्रवक्ता नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि ऋतिक दवे लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों और भाजपा संगठन में सक्रिय हैं। पूर्व में वे भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी सक्रियता और समर्पण को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल बंजारा और जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर विप्र सेना प्रदेश सचिव कैलाश गौड़, आशीष तिवाड़ी, राजेंद्र शर्मा, मनीष दाधीच, शरद पांडे, लवलेश शर्मा, कुलदीप दाधीच, डेविल शर्मा, अंकित व्यास सहित कई विप्र बंधु उपस्थित रहे और दवे को शुभकामनाएं दीं।