पाली: रोहट के राणा गांव में जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना हादसे का इंतजार, मासूम बच्चों की जान जोखिम में

पाली : रोहट तहसील की ग्राम पंचायत राणा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 प्रथम की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। भवन की छत और दीवारों में गंभीर दरारें हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद बच्चों को इसी भवन में पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनकी जान हर रोज खतरे में पड़ रही है।
बारिश के दौरान दीवारों से पानी टपकता है, जिससे भवन में रखा सामान भी भीग जाता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन आसपास के पेड़ों से टकराती रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है।
स्थानीय निवासी जोताराम देवासी ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर अब तक आंखें मूंदे हुए है। उन्होंने बताया कि केवल राणा ही नहीं, बल्कि रोहट तहसील में कई आंगनबाड़ी केंद्र खस्ताहाल भवनों में संचालित हो रहे हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा न तो मेंटेनेंस कराया जा रहा है और न ही आंगनबाड़ी केंद्रों को किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।