Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधपुर: बीजेस में ‘एक शाम महादेव के नाम’ भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु, गूंजे जयकारे

जोधपुर : पावटा क्षेत्र के आकाशवाणी रोड स्थित मटकी चौराया के पास बीजेस महादेव मंदिर प्रांगण में “एक शाम महादेव के नाम” भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। सावन मास के तीसरे सोमवार को आयोजित इस आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।

भजन संध्या में नारवा खिचायान गांव के प्रसिद्ध भजन गायक रामेश्वर सोनी ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। डीजे की धुनों पर भक्तों ने नृत्य कर शिवभक्ति में सराबोर होकर भक्ति का अनूठा अनुभव किया।

मंदिर पुजारी पंडित देवेंद्र पारीक ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया और बाबा का भव्य श्रृंगार कर पुष्पों की मण्डली सजाई गई। आरती के बाद रात 8 बजे शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चली। मंदिर सेवा समिति द्वारा भजन गायक रामेश्वर सोनी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर गौमाता को लापसी प्रसादी भी अर्पित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने तन, मन और धन से सेवा की। मंदिर प्रांगण भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें माताओं और बहनों की उपस्थिति विशेष रूप से देखने को मिली। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण इस आयोजन ने सावन के तीसरे सोमवार को और भी पावन बना दिया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button