पाली: बीसीएम सेवा संस्थान ने 1100 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पाली : बीसीएम सेवा संस्थान द्वारा “हरियाळो राजस्थान” अभियान के तहत बीसीएम समृद्धि बस स्टैंड के पास आज 1100 पौधों का वृहद पौधारोपण किया गया। इस अभियान में कंपनी के डायरेक्टर मगराज जैन, पाली के पूर्व चेयरमैन महेंद्र बोहरा, अशोक बाफना, अनिल मेहता, मूलचंद संकलेचा, राजेंद्र मेड़तिया व दिनेश मेहता ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर कंपनी के सह-संचालक आशीष संकलेचा व राहुल जैन ने बताया कि अगस्त माह में बीसीएम रेजिडेंसी, जगदंबा नगर में 5000 और बीसीएम आशियाना, मारवाड़ जंक्शन में 1000 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा। संस्थान द्वारा पूर्व में भी लगभग 2000 पौधे लगाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में बीसीएम के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी माताओं के नाम पर एक पौधा लगाने की शपथ लेकर इसे एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल में बदल दिया। संस्थान की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक अनुकरणीय कदम के रूप में देखी जा रही है।