देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : नालों की सफाई को लेकर बढ़ी चिंता, टैगोर नगर सहित वार्ड 23-24 के लिए विशेष अभियान की मांग

नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा गया ज्ञापन, मानसून से पहले कार्रवाई की अपील

पाली। शहर में मानसून पूर्व नालों और नालियों की सफाई को लेकर स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को पाली शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ताराचंद चंदनानी ने नगर निगम सचिव को आयुक्त नवीन भारद्वाज के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्ड संख्या 23 व 24 के विभिन्न इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए त्वरित सफाई अभियान चलाने की मांग की गई है।

चंदनानी ने बताया कि टैगोर नगर, मरुधर नगर, हुड़को क्वार्टर, गायत्री नगर, पारस नगर, आदिनाथ नगर, गजानंद सोसायटी, सुखाड़िया नगर सहित कई क्षेत्रों में लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है। जिससे बारिश के समय जलभराव की आशंका बढ़ गई है।

ज्ञापन में बिजलीघर के पास मुख्य नाले की टूटी हुई क्रॉस और अवरुद्ध मार्ग की मरम्मत के साथ-साथ नालियों पर फेरो कवर लगाने की भी मांग शामिल है। साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर वार्ड 23 और 24 में विशेष सफाई अभियान चलाने की अपील की गई है।

चंदनानी ने कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो बारिश के दौरान आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button