टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 50 रोगियों को बांटे गए पोषण किट, निक्षय मित्रों की सहभागिता रही सराहनीय

पाली : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला क्षय निवारण केंद्र, पाली द्वारा बुधवार को 50 से अधिक टीबी रोगियों को पोषण सामग्री के किट वितरित किए गए। यह अभियान राज्यभर में चल रहे सघन निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य टीबी मरीजों को बेहतर पोषण देकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदान्त गर्ग ने की। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य विभागों और कर्मियों से भी निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. उज़मा जबीन ने बताया कि इस अभियान के जरिए राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाहों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल पोषण संबंधी सहायता देना है, बल्कि रोगियों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।
पोषण किट वितरण कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार राणा, संजीव जोशी, हेमलता वैष्णव, एएनएम जयश्री शर्मा, एमपीडब्ल्यू मांगीलाल, फार्मासिस्ट चावण्ड सिंह, सहायक रेडियोग्राफर जगदीश भाटी, वरिष्ठ सहायक निर्भय सिंह, रूकमा देवी, रानी देवी समेत कई कार्मिकों ने स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनकर सहयोग किया।
साथ ही डीपीसी राजीव गहलोत, टीबी एचआईवी समन्वयक कुलदीप शर्मा, एसटीएस महावीर सिंह, विकास सोनगरा, एसटीएलएस ताराराम परिहार और डीईओ प्रमोद पाण्डेय की भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. उज़मा जबीन ने सभी अतिथियों, कार्मिकों और निक्षय मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार की सहभागिता को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।