जन आधार 2.0 पोर्टल के नवीन संशोधनों पर पाली में द्वितीय सत्यापकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

पाली : राजस्थान जन आधार प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जन आधार योजना के द्वितीय सत्यापकों के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को पाली में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यालय अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी, पाली में वेदप्रकाश चौधरी (उप निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी और संबंधित कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण सिंह ने जन आधार 2.0 पोर्टल के नवीनतम संशोधनों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जन आधार नामांकन, अद्यतन, सदस्य जोड़ने, अन्य परिवार में नाम स्थानांतरण जैसी प्रक्रियाएं अब पहले से अधिक सरल और डिजिटल रूप से सुगम हो गई हैं। विशेष रूप से अब आरजीएचएस में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के नाम स्वचालित रूप से जुड़ेंगे, और विवाह प्रमाण पत्र के आधार पर दुल्हन का नाम दूल्हे के परिवार में स्वतः स्थानांतरित होगा। इसके साथ ही एनपीसीआई के माध्यम से बैंक खातों का त्वरित व सुरक्षित सत्यापन भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को द्वितीय सत्यापक नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि जन आधार पोर्टल पर एसएसओ आईडी के माध्यम से अद्यतन करने पर निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों को जन आधार 2.0 पोर्टल की नई कार्यप्रणाली से अवगत कराना, पारदर्शिता बढ़ाना और प्रक्रियाओं को जनसुलभ बनाना रहा।