Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

खरीफ बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली : जिले के सैकड़ों किसान बुधवार को खरीफ फसल 2024 के बीमा क्लेम की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बीमा राशि दिलवाने की मांग की।

ग्राम पंचायत राजोला कलां, केला, लागेरा, भाणिया, विश्नोईयों की ढाणी, नापावास और सोहन नगर से पहुंचे किसानों ने बताया कि वर्ष 2024 में अतिवृष्टि के चलते उनकी खरीफ की पकी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। किसानों ने समय पर बीमा प्रीमियम जमा किया और सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी एवं सर्वे भी कराया गया, इसके बावजूद आज तक बीमा कंपनी ने किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया है।

किसानों ने कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों को राहत देने के लिए बीमा कंपनी को शीघ्र भुगतान के लिए पाबंद किया जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और उन्होंने जल्द समाधान की मांग दोहराई।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button