पश्चिमालाप यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अगस्त से बालराई में, सात ब्लॉकों में सांस्कृतिक महोत्सव

पाली : पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के आयोजन में ‘यात्रा पश्चिमालाप’ कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अगस्त को पाली जिले के बालराई ब्लॉक से किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार जिले के सात ब्लॉकों में आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विन के पंवार ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हिस्सा लेंगे।
बालराई में 1 अगस्त को शाम 7 बजे से 9 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में कालबेलिया नृत्य, भपंग वादन, भवाई नृत्य (राजस्थान), सौगि सोंगी मुखौटे (महाराष्ट्र), समई/देखनी (गोवा), सिद्दी धमाल, डायरा गायन, डांगी नृत्य (गुजरात) की प्रस्तुति होगी।
आगे के दिन बाली (2 अगस्त), सुमेरपुर (3 अगस्त), घाणेराव देसूरी (4 अगस्त), मारवाड़ जंक्शन (5 अगस्त), सोजत (6 अगस्त) और रोहट (7 अगस्त) में भी इसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह यात्रा पश्चिमालाप कार्यक्रम पश्चिमी क्षेत्र की विविध सांस्कृतिक धरोहर को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।