देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

एंबुलेंस सेवाओं में लापरवाही पर सख्त हुए कलेक्टर, स्वास्थ्य योजनाओं की गहन समीक्षा

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए दिशा-निर्देश, पंडित दीनदयाल शिविर और अस्पतालों का किया निरीक्षण

पाली : जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों और एनजीओ प्रतिनिधियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि एंबुलेंस में देरी या लापरवाही के कारण किसी मरीज की जान जाती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।

कलेक्टर ने आरजीएचएस योजना, सीएम आयुष्मान योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना और एनसीडी कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी ने मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वय वंदन योजना में 70+ नागरिकों के पंजीकरण पर जोर दिया।

बैठक से पहले कलेक्टर ने गुंदोज गांव में लगे अंत्योदय संबल शिविर और जवड़िया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल समेत जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button