Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : जिला स्तरीय स्काउट गाइड सचिव संगोष्ठी सम्पन्न, वृक्षारोपण और पुरस्कारों पर खास जोर

पाली : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी में शुक्रवार को जिला स्तरीय सचिव संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसके बाद सी ओ गाइड निशु कंवर ने सभी सचिवों का हार्दिक स्वागत करते हुए गाइड विभाग की गतिविधियों एवं पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने संगोष्ठी में सत्र 2024-25 की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए आगामी 11 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले ‘एक पेड़ एक स्काउट’ वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी। इस अभियान के तहत पूरे राजस्थान में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने रायपुर में 4 से 8 अगस्त तक आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघों की अधिक से अधिक भागीदारी पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता और उपराष्ट्रपति अवॉर्ड की लॉगबुक शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

राज्य स्तर पर पाली स्काउट गाइड की उपलब्धि
राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा जारी रैंकिंग में पाली जिला की स्काउट गाइड विभाग को शीर्ष 10 में स्थान मिलने पर सभी सचिवों ने खुशी जाहिर की। हाल ही में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित रोवर विशाल का स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी परिणामों में राजकीय बांगड़ महाविद्यालय की रोवर क्रू को उपराष्ट्रपति अवॉर्ड में मेरिट प्रमाण पत्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत के स्काउट ट्रूप को प्रधानमंत्री शील्ड में मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर बधाई दी गई।

राष्ट्रीय जंबूरी के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ
सी ओ मीणा ने 23 से 29 नवम्बर 2025 को लखनऊ में आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए सर्वश्रेष्ठ यूनिट के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

बैठक में ग्रुप विजिट, बिगनर्स कोर्स, स्थानीय संघ अधिवेशन एवं आगामी वार्षिक शिविरों के आयोजन को समयबद्ध तरीके से करने पर भी चर्चा हुई। जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया ने कहा कि यूनिट लीडर के साथ-साथ रोवर एवं रेंजर लीडरों का भी प्रशिक्षण पर्याप्त मात्रा में कराया जाना चाहिए।

विश्व स्कार्फ दिवस पर पौधारोपण
विश्व स्कार्फ दिवस के अवसर पर सभी सचिवों ने जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी में पांच छायादार पौधे लगाकर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी रोवर विशाल, घीसाराम और कैलाश को सौंपी।

इस अवसर पर स्थानीय संघों के सचिव एवं स्काउट गाइड के अनेक सदस्य मौजूद रहे, जिनमें रोहट सचिव दौलत सिंह, नाणा सचिव गजेंद्र सिंह, खुडाला सचिव लादू सिंह, रानी सचिव मांगीलाल दहिया, बाली सचिव महावीर सिंह सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य शामिल थे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button