
पाली : रोहट क्षेत्र में मानव सेवा, गौ सेवा और जल सेवा जैसे कार्यों में सतत सक्रिय जीव रक्षा 365 दिन मिशन द्वारा गुरुवार को एक सराहनीय पहल के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, पानी की बोतल और जूते वितरित किए गए।
संस्था के संस्थापक लकी जैन ने बताया कि कपिल वैष्णव और शिमला चोपड़ा के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय चाड़ों की ढाणी बागड़िया निम्बली उड़ा (रोहट) और कमलेश बालिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड में अध्ययनरत कई बच्चों को मूलभूत शैक्षणिक सामग्री की आवश्यकता है। इस पर संस्था की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, बच्चों से मुलाकात की और आवश्यकताओं का आंकलन कर भामाशाहों के सहयोग से सारी सामग्री उपलब्ध करवाई।
विद्यालय में सामग्री मिलने के बाद बच्चों के चेहरों पर जो खुशी झलकी, वह इस सेवा कार्य का सबसे बड़ा प्रमाण थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृतलाल शर्मा ने संस्था और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया।
इस सेवा कार्य में जवरीलाल पोरवाल, टाटा लाइफ इंश्योरेंस, रोहित जैन, शिमला चोपड़ा, कांता महेश्वरी, सुनील महेश्वरी, चंद्रेश सिंघवी, प्रवीण बोहरा, कमलेश कटारिया, हंपी सुराणा, अमरजीत वैद्य, सुरेश शर्मा, धनराज जैन, राजकुमार और अमित छाजेड़ सहित कई सेवाभावी लोग सक्रिय रूप से सहभागी बने।