पाली : सांसद चौधरी ने मानसून समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश, जल निकासी पर विशेष जोर

पाली : लोकसभा सांसद पीपी चौधरी ने जिले में मानसून की वर्तमान स्थिति, जल निकासी, जर्जर भवनों और बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक पाली के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में आयोजित हुई, जिसमें सांसद चौधरी ने मानसून के दौरान पानी के निकासी और बाढ़ से राहत के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया।
सांसद चौधरी ने खास तौर पर एनएच 162 स्थित नया गांव बाईपास पुलिया के पास पक्के नाले के निर्माण के लिए एनएचएआई के जोधपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा कर जल्द नाला निर्माण कराने का आश्वासन लिया। इस नाले से जलभराव की समस्या कम होगी और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
बैठक में सांसद ने बारिश की स्थिति, जर्जर भवनों, सड़कों की मरम्मत, पुलिया निर्माण, नगर निगम व यूआईटी द्वारा जल निकासी व्यवस्था समेत स्कूलों और आंगनवाड़ियों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिले के प्रमुख बांधों जैसे जवाई और सरदार संमद में जल आवक, पेयजल उपलब्धता, बिजली विभाग के मानसून संबंधी तैयारियों, चिकित्सा विभाग की मौसमी बीमारियों नियंत्रण योजनाओं एवं रेलवे विभाग की तैयारियों का भी आकलन किया।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने सांसद को जिले में मानसून के दौरान आपदा राहत, बाढ़ नियंत्रण, जल निकासी, मडपंप व कलवर्ट निर्माण, बिजली, पेयजल, सड़क मरम्मत, चिकित्सा प्रबंध, एनएचएआई परियोजनाओं और अन्य कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद चौधरी ने सभी अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारी और आपातकालीन प्रबंधन में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।