Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का वर्चुअल प्रसारण, 300 से अधिक किसान रहे शामिल

पाली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 20वीं किश्त के तहत देशभर के किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर करने के कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण शुक्रवार को पाली के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण पाली में उपस्थित किसानों और अधिकारियों ने देखा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा से वर्चुअली किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। दोनों नेताओं ने किसानों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

पाली में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद पी. पी. चौधरी ने भी शिरकत की। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया और केवीके की गतिविधियों की जानकारी ली। काजरी-केवीके अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार और डॉ. मनोज गुर्जर ने सांसद को विभिन्न तकनीकी प्रयासों और कृषि नवाचारों के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एडीएम अश्विनी के. पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, एमडी सीसीबी प्रशांत कल्ला सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए 300 से अधिक किसानों ने भाग लेकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button