श्रावण के अंतिम सोमवार को गरवलिया धाम में अर्बुदेश्वर महादेव मेले की भव्य तैयारियां पूरी

पाली : रोहट उपखंड क्षेत्र के गरवलिया गांव स्थित श्री राजेश्वर भगवान अर्बुदा देवी शक्तिपीठ तीर्थ धाम पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को अर्बुदेश्वर महादेव मेले का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा। आयोजन श्री अर्बुदा देवी शक्तिपीठ कलबी संस्थान द्वारा साध्वी चम्पाबाई के सान्निध्य में संपन्न होगा।
संस्थान से जुड़े मंगलाराम पटेल भींडर ने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्रद्धा, आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बनता है। इसमें न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दराज़ से आने वाले भक्तगण भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
मेले के दिन सुबह 9 बजे अर्बुदेश्वर महादेव का विधिवत अभिषेक किया जाएगा, जिसके बाद भजन-कीर्तन और विविध धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला चलेगी। दोपहर में भव्य महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
पूरे आयोजन को लेकर गरवलिया गांव में उत्सव का माहौल है। आयोजन समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, वहीं स्थानीय स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सुविधा और मार्गदर्शन के लिए तैनात रहेंगे।