Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : प्रेम विवाह के कुछ माह बाद युवती ने की आत्महत्या, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

पाली : औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 27 वर्षीय महिला पूजा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूजा की शादी दिसंबर 2024 में पाली पुलिस लाइन में कार्यरत कांस्टेबल हरीश से हुई थी। घटना के समय हरीश सब्जी लेने गया हुआ था और लौटने पर पत्नी को फंदे से लटका पाया।

मूल रूप से चित्तौड़गढ़ निवासी पूजा वहां के एक सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थीं और हाल ही में पाली आकर राजीव नगर में अपने पति के साथ रहने लगी थीं। सूचना पर एएसपी विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव, थाना प्रभारी जसवंत सिंह और एएसआई संपत राज मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि पीहर पक्ष के आग्रह पर कमरे को सील कर दिया गया है और शव को मौके से नहीं हटाया गया। अभी तक आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। न सुसाइड नोट मिला है, न किसी झगड़े के संकेत। पुलिस पूजा के मोबाइल और दस्तावेजों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पूरी की जाएगी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button