
पाली : राजीव गांधी स्मृति भवन, पाली में रविवार को जिला कांग्रेस सेवादल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष एवं जोधपुर-उदयपुर संभाग प्रभारी मोहन हटेला उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने की।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल आगामी तीन महीनों में राजस्थान के सभी जिलों में संगठन सर्जन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा, जिसके तहत 20 हजार से अधिक श्वेत सैनिक तैयार किए जाएंगे। यह शिविर 11 अगस्त से शुरू होंगे। हटेला ने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी का मजबूत स्तंभ है और बूथ स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस शिविर में शामिल किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने जानकारी दी कि पाली जिले में प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 400 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके लिए ब्लॉक व विधानसभा स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है, तथा प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम 50 गणवेशधारी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। बैठक को महिला जिलाध्यक्ष फरीदा बानो पठान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। बैठक में जिले के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।