देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली : अवैध शराब का बड़ा खुलासा, आबकारी विभाग की छापेमारी में 55 पेटी बीयर और बकार्डी बरामद
सुमेरपुर रोड स्थित मकान में गुप्त तरीके से की जा रही थी शराब की भंडारण, विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

पाली : आबकारी विभाग ने कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित शराब का जखीरा बरामद किया। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार और सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार के निर्देशन में हुई इस छापेमारी में 55 पेटी बीयर और 24 बोतल बकार्डी शराब जब्त की गई।
यह कार्रवाई केशव नगर निवासी आलोक कुमार दवे के मकान के पीछे बने हिस्से में की गई, जहां शराब का अवैध भंडारण किया जा रहा था। आबकारी निरीक्षक रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि शराब की कोई वैध लाइसेंसिंग या ट्रांसपोर्ट दस्तावेज मौके पर नहीं मिले।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और जिले में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आने वाले दिनों में और दबिशें दी जाएंगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन ने अभियान का समर्थन किया है।