
पाली : सावन माह के पावन अवसर पर पाली जिले की सोजत तहसील के बगड़ी नगर में माली समाज के तत्वावधान में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में समाज के 101 शिवभक्तों ने भाग लिया, जो “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ कांवड़ लेकर पदयात्रा करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर, कंटालिया पहुंचे और वहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
कांवड़ यात्रा वासुदेव कुटिया, चंडावल से प्रारंभ हुई और बगड़ी बस स्टैंड, रामदेवरा रोड, सेहवाज मार्ग होते हुए मंदिर तक पहुंची। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और शिवभक्तों ने जलपान, पेय, फल व पुष्प वर्षा के माध्यम से कांवड़ यात्रियों की सेवा की।
इस आयोजन में महेन्द्र चौहान, भोलाराम सांखला, गोविन्द भाटी, सुरेश चौहान, चुन्नीलाल चौहान, लक्ष्मण सांखला, चंपालाल टांक, चतुराराम और रमन सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश भी पूरे क्षेत्र में प्रसारित हुआ।
रिपोर्टिंग – प्रमोद पायक