Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

लाखोटिया महादेव मेले को लेकर पाली शहर में यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था घोषित

4 अगस्त को रहेगा ट्रैफिक प्लान, मेडिकल इमरजेंसी वाहन रहेंगे मुक्त

पाली शहर में 4 अगस्त को आयोजित श्री लाखोटिया महादेव मंदिर मेले के दौरान यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सुघडसिंह के सुपरविजन में विशेष रूट डायवर्जन एवं पार्किंग का प्रबंध किया गया है। यातायात प्रभारी हिंगलाजदान के निर्देशानुसार ये व्यवस्थाएं मेले के दौरान यातायात के निर्बाध संचालन हेतु लागू की जाएंगी।

पार्किंग व्यवस्था:
हाउसिंग बोर्ड की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग मंथन के ऊपर स्थित लोर्डिया तालाब पाल में की जाएगी। सुरजपोल एवं पाली शहर के बाहरी इलाकों से आने वाले चौपहिया वाहनों की पार्किंग विज्ञान पार्क में उपलब्ध रहेगी। माली समाज भवन के अंदर दोपहिया वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था होगी। वीआईपी एवं पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग मंदिर के सामने स्थित फार्म हाउस में की जाएगी।

यातायात डायवर्जन मार्ग:
सिंधी कॉलोनी और रामदेव रोड की ओर से आने वाले वाहन सर्राफा बाजार होते हुए पुराने बस स्टैंड की ओर डायवर्ट होंगे। सुरजपोल से महात्मा गांधी सर्किल होते हुए भैरूघाट की दिशा में जाने वाले वाहन धोला चौतरा, सोमनाथ होते हुए शहर के भीतरी हिस्से में प्रवेश करेंगे। जोधपुर की ओर से हाउसिंग बोर्ड होकर आने वाले वाहन मंथन तिराहा से लोर्डिया तालाब होते हुए ज्योतिबा सर्किल के रास्ते गतव्य की ओर निकास करेंगे। नया बस स्टैंड से जोधपुर जाने वाले वाहन सुरजपोल, अंबेडकर सर्किल, महात्मा गांधी सर्किल के मार्ग से जोधपुर की ओर चलेंगे।

प्रतिबंधित मार्ग:
सोमनाथ मंदिर से भैरूघाट होते हुए पानी दरवाजा और पानी दरवाजा से भैरूघाट होते हुए महात्मा गांधी सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

मेडिकल इमरजेंसी वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

इस व्यवस्था का उद्देश्य मेले के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात को व्यवस्थित करना है। आम जनता से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button