Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : आठ माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

पाली : मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के चेलावास गांव (हाल-धामली) निवासी विरमाराम सीरवी की नाबालिग पुत्री वदिया आठ माह से लापता है, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार व समूचे सीरवी समाज में भारी आक्रोश है।

सोमवार को परिजनों ने पाली जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पिता ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है और बालिका का कोई सुराग नहीं मिला है।

अदालत के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना
परिवार ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में हैबियस कॉर्पस याचिका (पिटीशन संख्या 38/2025) दाखिल की गई थी। इसके बावजूद, अदालत के निर्देशों की भी अवहेलना हो रही है।

परिजनों को अनहोनी की आशंका
परिजनों को आशंका है कि आरोपी ने बालिका को बंधक बना रखा है या उसके साथ गंभीर अमानवीय व्यवहार हो सकता है। यहां तक कि हत्या की आशंका से परिवार भयभीत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उनके अन्य परिजनों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

कई ज्ञापन, लेकिन अब तक निष्क्रियता
विरमाराम ने बताया कि 25 जुलाई को उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था। पूर्व में भी एसपी व जिला प्रभारी मंत्री को दो ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। आठ दिन पूर्व अल्टीमेटम दिया गया था कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा।

सीरवी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब धैर्य जवाब दे चुका है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 36 कौमों के सहयोग से बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। समाज ने मांग की है कि नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी की जाए और आरोपी को कठोरतम सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button