पाली : वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत लाखोटिया उद्यान में सार्वजनिक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

पाली : वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत शनिवार को शहर के लाखोटिया उद्यान में जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देशानुसार एक सार्वजनिक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जल संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
सहायक निदेशक शिक्षा विभाग सोहनलाल भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों, भारत स्काउट एंड गाइड तथा हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के चार विषय थे – जल संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, और जल संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिए जन जागरूकता।
राजकीय और गैर-राजकीय स्कूलों के साथ-साथ आमजन ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक विषय में शीर्ष पांच विजेताओं (कुल 20) को 20 जून को आयोजित गंगा जल संरक्षण पखवाड़े के समापन समारोह में जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी के साथ पारस सुधार, दिनेश त्रिवेदी, हेमराज, नारायण बालवंशी, दिपक जावा, नेमाराम, दिलीप एवं निर्मल कुमार ने सहयोग दिया। यह प्रतियोगिता जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।