देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : ECCE प्रशिक्षण संपन्न बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा पर महिला पर्यवेक्षकों को दी गई विस्तृत जानकारी

लोढ़ा धर्मशाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण में उपनिदेशक कार्यालय की अहम भूमिका

पाली : प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के नवीन पाठ्यक्रम और सामग्री के संबंध में पाली के लोढ़ा धर्मशाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में पाली जिले की सभी महिला पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान राजेश कुमार, उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं, ने बाल्यावस्था पूर्व शिक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने ECCE के महत्व, बाल हितैषी शिक्षण पद्धतियों और नवीन सामग्री के प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जुझार देवासी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी हंसराज पवार के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समुचित संचालन किया गया। आयोजन में कार्यालय के हेमराज परिहार, दीपक सिंघल, भवानी प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण समेकित बाल विकास विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित कराना है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button