पाली : जिला कारागृह का सचिव भाटी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बंदियों को दी निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी
भोजन, चिकित्सा, पेयजल और सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, न्यायिक अधिकारों पर किया संवाद

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने मंगलवार को पाली जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 98 बंदी कारागृह में निरुद्ध पाए गए।
सचिव भाटी ने बंदियों से संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधा, पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने सभी बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि कोई भी बंदी केवल इस कारण से बिना अधिवक्ता के जेल में ना रहे कि वह निजी वकील नहीं कर सकता।
ज़मानत के बावजूद निरुद्ध बंदियों की स्थिति की भी समीक्षा
निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी ने ऐसे मामलों की जानकारी भी ली, जिनमें बंदी जमानत मिलने के बावजूद जेल में निरुद्ध हैं। ऐसे बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई और उनके प्रकरणों की अद्यतन स्थिति भी बताई गई। यह निरीक्षण बंदियों के मानवाधिकार संरक्षण और विधिक सहायता पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।