Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह का सचिव भाटी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की सराहना

सुविधाओं की ली जानकारी, बच्चों की रुचि अनुसार गतिविधियों के निर्देश

पाली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने मंगलवार को रिद्धी सिद्धी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, रामासिया का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था में उपलब्ध भोजन, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा और पुनर्वास प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान पुनर्वास गृह की रसोई, कमरे, स्नानघर एवं शौचालयों की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। सचिव भाटी ने यह भी अवलोकन किया कि मानसिक रूप से विशेष बालकों को संतुलित व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।

पुनर्वास प्रक्रिया की सराहना, आवश्यक निर्देश भी दिए
पुनर्वास गृह की केयरटेकर श्रीमती निकी सागर ने बताया कि यहां बच्चों को आवास, भोजन, शिक्षा एवं योगा की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। सचिव भाटी ने बच्चों के पुनर्वास से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी ली और सुझाव दिया कि बालकों की चिकित्सकीय जांच समय-समय पर हो, उनकी सुविधाओं तक पहुंच सुगम रखी जाए, साथ ही उनकी रुचि अनुसार रचनात्मक व खेल गतिविधियाँ करवाई जाएं।

अधिकारीगण रहे उपस्थित
इस निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह पाली के कारापाल जोराराम, चिकित्सक डॉ. रॉयमैन जोसेफ, जेल विजिटिंग लॉयर अलताफ हुसैन व्यास, पुनर्वास गृह से निकी सागर एवं जीवनराम सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सचिव भाटी का यह दौरा मानसिक रूप से विशेष बच्चों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और पुनर्वास की दिशा में संवेदनशील कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button