Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सेवाड़ी में गूंजे “बोल बम” के नारे, 155 कांवड़ियों ने हर गंगा कुंड से किया शिवलिंग का जलाभिषेक

सोमनाथ मंडल सेवाड़ी की वार्षिक कांवड़ यात्रा में उमड़ा भक्ति, समर्पण और परंपरा का सैलाब

सेवाड़ी (बाली) : श्रावण मास की पुण्य बेला में सेवाड़ी गांव एक बार फिर शिवभक्ति में रंग उठा। सोमनाथ मंडल सेवाड़ी के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक कांवड़ यात्रा में इस बार 155 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिन्होंने हर गंगा कुंड धाम से पवित्र जल लेकर सोमनाथ महादेव मंदिर, सेवाड़ी तक 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जलाभिषेक किया।

मंडल अध्यक्ष कपूर छिपा और उपाध्यक्ष ललित सुथार ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 3 अगस्त को अरावली की वादियों में बसे बीजापुर के पास हर गंगा कुंड धाम से हुई। एक रात्रि ठहराव के बाद भजन-कीर्तन और शिव स्तुति के साथ श्रद्धालुओं ने अगली सुबह जल भरकर पदयात्रा आरंभ की।

भक्ति की गूंज, स्वागत की धूम
यात्रा मार्ग शिव नाम के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों से गूंज उठा। ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत द्वार, जल सेवा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया।

सेवाड़ी पहुंचने पर कांवड़ियों का पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और ‘बोल बम’ के नारों से ऐतिहासिक स्वागत किया गया। बाद में सभी श्रद्धालुओं ने भगवान सोमनाथ शिवलिंग पर पवित्र जल चढ़ाकर शिव कृपा की कामना की। यह आयोजन सेवाड़ी गांव की वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है, जो नई पीढ़ी को भक्ति, संस्कृति और एकता से जोड़ने का कार्य कर रहा है। श्रावण मास में यह आयोजन क्षेत्र की आस्था का केंद्र बिंदु बन चुका है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button