Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

अंबरनाथ यात्रा से लौटे नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पीराराम पटेल का राणा गांव में भव्य स्वागत

ढोल-ढमाकों व मंगल गीतों के साथ हुआ अभिनंदन, कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएं

पाली : रोहट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव-मनोनित ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर पीराराम पटेल का मंगलवार को राणा गांव में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर सम्मान किया। यह स्वागत उनके ब्लॉक अध्यक्ष बनने और बाबा बर्फानी अंबरनाथ व माता वैष्णो देवी की यात्रा से सकुशल लौटने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

पटेल ने 26 जुलाई से 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने बाबा बर्फानी अमरनाथ, माता वैष्णोदेवी सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। यात्रा के पश्चात जैसे ही वे गांव लौटे, ग्रामीणों ने ढोल-ढमाके, गाजे-बाजे और मंगल गीतों के साथ उनका ऐतिहासिक स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल भींडर ने उन्हें साफा व कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा अनुभव साझा करते हुए मास्टर पीराराम पटेल ने बताया कि बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद ही उन्हें पीसीसी से बधाई का फोन प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने आध्यात्मिक आशीर्वाद माना। बाद में विधायक भीमराज भाटी ने भी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दीं।

गांव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह
समारोह में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम पटेल, किसान नेता रतनाराम पटेल, सरपंच राधादेवी, सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण पटेल, ओबीसी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मूलाराम पटेल, नाथूराम ओड, अमराराम पटेल, सहित दर्जनों गणमान्य और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। राणा गांव में यह आयोजन राजनीतिक और धार्मिक भावनाओं का संगम बन गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button