भंसाली कन्या महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता, आईपीएस उषा यादव ने दिए अहम टिप्स
छात्राओं को दी गई 1930 हेल्पलाइन, ‘संचार साथी ऐप’ की उपयोगिता पर भी जानकारी

पाली : भंसाली राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा, ट्रैफिक सेफ्टी और संचार साथी ऐप के इस्तेमाल की महत्ता के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आईपीएस अधिकारी उषा यादव रहीं, जिन्होंने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में कहा कि डिजिटल युग में जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं साइबर अपराध भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, और मोबाइल ऐप्स के प्रयोग में सतर्कता बरतने की सलाह दी।
साइबर क्राइम की शिकायत ऐसे करें
उषा यादव ने छात्राओं को बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
संचार साथी ऐप से मोबाइल ट्रैकिंग और सिम फ्रॉड पर नियंत्रण
कार्यक्रम में संचार साथी ऐप की जानकारी भी दी गई, जो गुम मोबाइल को ट्रैक करने, अवैध सिम की पहचान और सिम फ्रॉड रोकने में मदद करता है।
यात्रा सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, और मोबाइल के प्रयोग से बचाव जैसे नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. विनीता कोका ने कहा कि “इस तरह के व्याख्यान छात्राओं को न सिर्फ जानकारी देते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं।”
अंत में उन्होंने आईपीएस उषा यादव का आभार जताया और छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस ज्ञान को व्यवहार में अपनाएं और समाज में जागरूकता फैलाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।