नशा निषेध दिवस पर पाली में संगोष्ठी आयोजित, एएनएम प्रशिक्षणार्थियों ने ली नशामुक्त भारत की शपथ

पाली : राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध एवं मादक पदार्थ तस्करी विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। यह आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्प्रभावों, कानूनी जागरूकता और सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया गया। इस दौरान सभी को “नशामुक्त भारत अभियान” की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने नशे की प्रवृत्तियों, इसके कारणों और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. आर.के. बिश्नोई, प्राचार्य के.सी. सैनी, विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि मांगीलाल तंवर सहित कई अधिकारी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।