पाली : छठवीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित, 6-7 सितंबर को होगा आयोजन

पाली : जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित छठवीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन बुधवार को उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत के सानिध्य में किया गया। यह प्रतियोगिता आगामी 6 और 7 सितंबर 2025 को बांगड़ महाविद्यालय स्थित स्केटिंग मैदान पर आयोजित की जाएगी।
संघ अध्यक्ष आनंद कवाड़ और मुख्य सचिव अजय शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर के स्केटिंग खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी क्वाड स्केटिंग और इनलाइन स्केटिंग की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मीडिया प्रभारी पूरन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 4 से 6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 12, 12 से 15 एवं 15 से 19 वर्ष तक के आयु वर्गों में खिलाड़ी 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, 2000 मीटर और 3000 मीटर की रिंक रेस एवं रोड रेस में हिस्सा लेंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर संघ के सहसचिव अशोक बाफना, उपाध्यक्ष राकेश लिम्बा, एडवोकेट अनिल कुमावत, महिला सुरक्षा सहयोग समिति के कुलदीप पवार, नमो फिटनेस जिम के डायरेक्टर अजय वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।