Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए वालंटियर्स को किया तैयार, आंगनबाड़ी और आशा सहयोगिनियों को मिला प्रशिक्षण

पाली : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाली शहरी क्षेत्र और रोहट ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनों और सहायिकाओं को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी दिनों में शुरू होने वाले विशेष पुनरीक्षण अभियान का एक अहम हिस्सा है, जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर वालंटियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

पाली शहरी क्षेत्र का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया गया, जहां प्रशिक्षक कल्याण सिंह टेवाली और पंकज कुमार ने वालंटियर्स की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए बताया कि वे निर्वाचन विभाग और आमजन के बीच पुल का कार्य करेंगे। उन्हें क्षेत्रवार आवंटन के साथ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र की जानकारी देना, ऑनलाइन फॉर्म भरने में सहयोग करना और युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

वहीं, रोहट पंचायत समिति सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक आनंद किशोर लोहरा एवं जयपाल सिंह राठौड़ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वे और फार्म भरवाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण और कमजोर वर्गों के लिए जागरूकता और सहयोग की जरूरत पर बल दिया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button