वरकाणा में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, युवाओं को स्वदेशी अपनाने और योजनाओं से जुड़ने का संदेश

पाली : गायत्री महाविद्यालय, वरकाणा में गुरूवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता एवं शपथ के माध्यम से प्रतिभागियों को स्वदेशी वस्त्रों के महत्व और भारत की समृद्ध हस्तकला पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह दिवस शुरू किया गया था। यह दिन बुनकरों के श्रम, कौशल और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने का प्रतीक है। साथ ही गहलोत ने पीएम सूर्य घर योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना की जानकारी देकर पात्रता व आवेदन प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां भी बताईं।
डॉ. राजकमल पारीक (बीजोवा) ने कहा कि यह दिवस हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लेने की अपील की। योगाचार्य भीकसिंह भाटी ने हथकरघा को देश की आर्थिक रीढ़ बताते हुए युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, नियमित योग और संतुलित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। माई भारत युवा हितेश सौंनी ने ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष आशुलाल सोलंकी ने युवाओं को सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और विभाग का आभार जताया। संचालन निदेशक गौतम चंद्र एवं प्राचार्य अंकित रामावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव महावीर सोलंकी, संचालक शिवदयाल सोलंकी, विरेन्द्र प्रताप सैनी, मोहन लाल सैनी, सुरेन्द्र सिंह, नारायण लाल, अरविंद टाक, संजू चौधरी, कुसुम सुथार, प्रवीण मालवीय, गणेश त्रिवेदी, रंजना और अरविंद चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।