Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

“हर घर तिरंगा” अभियान के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने ली वीसी, जिला स्तर पर हुई रूपरेखा तय

पाली : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “हर घर तिरंगा” अभियान के सुचारु आयोजन के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने मंगलवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से बैठक ली।

इस बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि अभियान को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, पंचायत, नगरीय निकाय, पर्यावरण, संस्कृति व सूचना विभाग सहित अनेक विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वीसी का आयोजन पाली जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के VC कक्ष में किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

तीन चरणों में होंगे आयोजन, जिले में बनेंगे ‘तिरंगा सेल्फी बूथ’
मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अभियान के तहत जिले में तिरंगा रैली, आर्ट डेकोरेशन, रंगोली, तिरंगा मेला, म्यूजिक कंसर्ट और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ बूथ का आयोजन जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
इन सेल्फी बूथ्स पर लोग तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। साथ ही, शहर के चौराहों, मूर्तियों व सरकारी भवनों को तिरंगे की थीम पर लाईटिंग से सजाया जाएगा।

पाली जिला प्रशासन ने बनाई रूपरेखा
वीसी के पश्चात पाली जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों, भवनों व प्रतिष्ठानों में 15 अगस्त तक तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने जिले में एक लाख तिरंगे लगाने का लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान भी किया।

इन विभागों को सौंपे गए दायित्व
इस अभियान में पंचायतीराज, शिक्षा, नगर निगम, डेयरी, राजीविका, यूआईटी, चिकित्सा, खेल, सैनिक कल्याण, प्रदूषण नियंत्रण विभाग सहित सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
वीसी बैठक के दौरान प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राठौड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button