त्योहार पर मिठाई और मेवे बेचने वालों पर सख्ती, तीन दुकानों पर जुर्माना

पाली : रक्षाबंधन पर मिलावट और कम तौल की रोकथाम के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया। गुरुवार को पाली शहर के 6 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 3 पर नियमों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया।
रसद अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, जितेंद्र सिंह और विधिक माप विज्ञान अधिकारी विष्णु जोशी की संयुक्त टीम ने गुलाब हलवा, कास्टिया हलवा, चैनजी हलवा वाला, जोधपुर स्वीट, ललित किराणा स्टोर और माँ जोधपुर स्वीट होम का निरीक्षण किया। इनमें से 3 प्रतिष्ठानों पर बाट-माप सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदर्शित न करने पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि 6 से 8 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद आदि में तय मानकों के अनुरूप वजन और पैकेजिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विधिक मापविज्ञान अधिनियम, 2009 के तहत कार्रवाई होगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सामान का वास्तविक वजन चेक करें और किसी भी अनियमितता की शिकायत टोल फ्री नंबर 18001806030 या व्हाट्सएप नंबर 7230086030 पर दर्ज करवाएं।