देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

वय वंदन योजना में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए: सीएमएचओ डॉ. मारवाल

पाली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को पाली जिले की वडेरावास व गिरादड़ा ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. मारवाल ने वय वंदन योजना के तहत 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के पात्र सभी नागरिकों का 100% पंजीकरण तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पात्र व्यक्ति योजना में एनरोल नहीं हो पाए हैं, उनके कारण भी दर्ज किए जाएं।

शिविर के दौरान टीबी मुक्त ग्राम योजना के तहत दानदाता मांगीलाल, गोपाललाल (वडेरावास) और ओम प्रकाश (गिरादड़ा) द्वारा टीबी मरीजों को निक्षय किट वितरित की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड वितरण, सिलिकोसिस पीड़ितों की पहचान जैसे सेवाएं भी प्रदान की गईं।

डॉ. मारवाल ने बताया कि अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियों ने सेवाएं दीं। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी भवानीसिंह ने भी उपस्थित रहकर सरपंच व जनप्रतिनिधियों से टीबी रोगियों के लिए ‘निक्षय मित्र’ बनने की अपील की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button