देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित, युवाओं को दी गई व्यसन मुक्ति की जानकारी

पाली : शिवाजी नगर स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशन में किया गया।
पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की केंद्र प्रबंधक प्रियंका व्यास ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था और इसका उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर लाना है। उन्होंने व्यसन के प्रकार — ड्रग्स, शराब, जुआ आदि की जानकारी दी और बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर पिंकी मीणा ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता दिखाई।