देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : पुलिस के होनहारों को मिला गैलेंट्री प्रमोशन, जितेंद्र बागोरा और महेश जाट बने हेड कॉन्स्टेबल

सीसीटीवी व साइबर एक्सपर्ट दोनों जवानों ने खोले कई बड़े केस, दिन-रात कर रहे सेवा

पाली : शहर की कोतवाली थाना पुलिस के दो जांबाज सिपाही जितेंद्र बागोरा और महेश जाट को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और अपराध अन्वेषण में अहम भूमिका के लिए गैलेंट्री प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बनाया गया है।

राजस्थान पुलिस के एडीजीपी (भर्ती व पदोन्नति बोर्ड) विपिन कुमार पांडेय द्वारा 26 जून को जारी आदेश में प्रदेशभर के 16 पुलिसकर्मियों को यह सम्मान मिला, जिनमें पाली के ये दो सिपाही भी शामिल हैं।

इन दोनों पुलिसकर्मियों ने धानमंडी क्षेत्र में हुई 5 किलो चांदी की लूट व फायरिंग जैसे संगीन मामलों में सीसीटीवी फुटेज और साइबर विश्लेषण के दम पर अभियुक्तों को पकड़कर पाली पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ाई। दिन-रात जुटे रहकर सुराग जोड़ने वाले इन जवानों की मेहनत की कई बार एसपी चुनाराम जाट भी सराहना कर चुके हैं।

बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहते हैं दोनों
पाली निवासी जितेंद्र बागोरा और सीकर जिले के महेश जाट दोनों दो-दो बेटियों के पिता हैं। इनका सपना है कि उनकी बेटियां भी एक दिन वर्दी पहनकर देश सेवा करें। जितेंद्र ने B.Com और महेश ने M.Com तक की पढ़ाई की है और दोनों अपने साइबर व CCTV विश्लेषण कौशल के लिए जाने जाते हैं।

पाली पुलिस के ये दोनों सिपाही आज हर युवा के लिए प्रेरणा हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि अपने समर्पण से यह सिद्ध किया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button