पाली में दूसरी बार होगी भव्य श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, 28 जून को शहर में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

पाली : अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) पाली की ओर से 28 जून को दूसरी बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम भगवान श्रीजगन्नाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का उत्सव होगा।
इस्कॉन के कार्तिक कृष्ण प्रभुजी के अनुसार, रथ यात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे अग्रसेन भवन, पाली से होगा। रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों पानी दरवाजा, सर्राफा बाजार, धानमंडी, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, नहर चौराहा और शिवाजी सर्कल होते हुए इस्कॉन केंद्र तक जाएगी। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा रंगोली, पुष्पवर्षा और भव्य स्वागत की तैयारी की गई है।
रथ को दिल्ली से मंगाए गए खास पुष्पों से सजाया जाएगा और इसे 151 फीट लंबी रस्सी से श्रद्धालु स्वयं खींचेंगे। मान्यता है कि रथ यात्रा में भाग लेने से जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है, इसलिए हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेंगे।
पाली, जोधपुर और मुंबई से आए भक्तगण मधुर हरिनाम संकीर्तन और भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत करेंगे। प्रसाद वितरण और आकर्षक झांकियों के साथ यह आयोजन एक भक्ति और उल्लास का माहौल प्रस्तुत करेगा। इस्कॉन परिवार ने पाली वासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित इस श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में अवश्य भाग लें और इस धार्मिक आयोजन का आनंद लें।