पाली : स्काउट्स एंड गाइड्स के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, बच्चों की कला प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

पाली : हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान के पाली जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर का शुक्रवार को महाराजा श्री अग्रसेन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बोहरों की ढाल में भव्य समापन हुआ।
समारोह में बच्चों की कला-कौशल प्रदर्शनी, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर में सीखी गई सिलाई, कढ़ाई, सॉफ्ट टॉयज, गृह सज्जा आदि कलाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
समारोह में मुख्य अतिथि देवराज शर्मा व लखपत राज सिंघवी, अध्यक्ष सुनील जोशी और सचिव विनोद पुरोहित विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर के दौरान राष्ट्रीय योग दिवस, गंगा वंदे कार्यक्रम और प्रताप जयंती जैसे आयोजनों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की गई।
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव कालानी, योगेश श्रीमाली व समर सिंह राठौड़ ने किया। समापन के दौरान अभिभावकों की भी विशेष उपस्थिति रही। इस शिविर ने बच्चों को न केवल रचनात्मक विकास का मंच दिया, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ा।