पाली : मेधावी छात्राओं को मिली तीन साल बाद स्कूटी, खुशियों से खिले चेहरे

पाली के बांगड़ कॉलेज में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत काली बाई भील और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजनाओं (2022-23) के अंतर्गत 27 मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख और जाडन ओम आश्रम के महामंडलेश्वर संत फूलपुरी ने छात्राओं को स्कूटी की चाबियां सौंपी। वर्षों से इंतजार कर रही छात्राएं स्कूटी पाकर बेहद उत्साहित नजर आईं।
पूर्व विधायक पारख ने छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करने और पाली का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य एमएस राजपुरोहित, नोडल प्रभारी अपूर्व माथुर समेत कई गणमान्य लोग और छात्राएं उपस्थित रहीं।
छात्राओं ने स्कूटी मिलने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे अब उन्हें कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 की कुल 160 स्कूटियों में से 47 का वितरण पहले ही हो चुका है। इस चरण में 29 स्कूटियां बांटी गईं, जबकि बाकी 84 का वितरण जल्द किया जाएगा।