देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

इंडियन स्काउट गाइड गोल्डन गिल्ड पाली की मासिक बैठक सम्पन्न, पर्यावरण भ्रमण व डॉक्टर्स डे पर चर्चा

पाली। इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप गोल्डन गिल्ड पाली की मासिक बैठक सोमवार को पांच मौका पुलिया स्थित शहीद स्मारक पार्क के स्काउट कार्यालय में अध्यक्ष लखपत राज सिंघवी की अध्यक्षता एवं संरक्षक घनश्याम भटनागर के सानिध्य में आयोजित हुई।

बैठक में जून माह के अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर चर्चा की गई और अपूर्ण फॉर्म जल्द भरवाने का आग्रह किया गया। साथ ही नए सदस्य जोड़ने की अपील की गई। आगामी राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर विचार प्रस्तुति हेतु सभी सदस्यों से तैयारी के साथ आने का अनुरोध किया गया। पक्षियों के जल पात्रों में पानी भरवाया गया तथा जुलाई माह में पर्यावरण भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया।

बैठक में गणपत सिंह दैय्या, गिरधारी राम जाट, सुरेश मोहन शर्मा, चैन सिंह खींची, कांतिलाल मुथा, जयंता व्यास व सुशीला जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष सिंघवी ने सभी का आभार जताकर बैठक समाप्त की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button