पाली के लाम्बिया ग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत विशेष शिविर आयोजित, आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण

पाली : ग्राम पंचायत लाम्बिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, ऊर्जा, पशुपालन, चिकित्सा, सिंचाई, पीएचईडी, विद्युत और समाज कल्याण समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत ने बताया कि ग्रामीणों की कम वोल्टेज की शिकायत पर मौके पर ट्रांसफार्मर लगाया गया। शिविर में स्वामित्व योजना के तहत 2 प्रॉपर्टी पार्सल और 2 पट्टे वितरित किए गए। इसके अलावा तीन साइकल, दो व्हीलचेयर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में 70 और राजस्व विभाग से 25 लोगों के नामशुद्धिकरण के लाभ सीधे आमजन को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विकास अधिकारी भगवान सिंह, प्रधान मोहनी देवी, अतिरिक्त विकास अधिकारी मनोज कुमार भाटी, किसान नेता पुखराज पटेल, सरपंच मदनलाल, ग्राम विकास अधिकारी सतीश कुमार, पटवारी देवीलाल समेत कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।