देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : 1 जुलाई से शुरू होगा ‘स्टॉप डायरिया कैंपेन’, बच्चों को घर-घर मिलेगा ORS और जिंक

पाली : जिले में पांच साल से छोटे बच्चों को डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग 1 जुलाई से 15 अगस्त तक स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 चलाएगा। अभियान के तहत “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” स्लोगन पर आधारित जनजागरूकता गतिविधियां होंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि यह अभियान बहुविभागीय समन्वय के साथ संचालित किया जाएगा, जिसमें महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और पंचायतीराज विभागों की भागीदारी होगी।

अभियान के दौरान जिले की सभी आशा सहयोगिनियां पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के घर-घर जाकर प्रति बच्चे को दो ओआरएस पैकेट और 14 दिन की जिंक की खुराक उपलब्ध कराएंगी। अभियान को लेकर विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं। उद्देश्य साफ है—डायरिया से होने वाली बाल मृत्यु को रोकना और जनमानस में स्वच्छता के प्रति चेतना बढ़ाना।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button