माली समाज विकास संस्थान की नई कार्यकारिणी गठित, रमेश माली बने अध्यक्ष

पाली : माली समाज विकास संस्थान, पाली की वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को मिल एरिया स्थित समाज भवन में संपन्न बैठक के दौरान सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली को संस्थान का अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी विस्तार में उपाध्यक्ष पप्पूराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष सुरेश सांखला, सचिव हेमंत भाटी, सह-कोषाध्यक्ष बंशीलाल सोलंकी, संगठन मंत्री सुभाष देवड़ा, सूचना मंत्री चैनराज भाटी, सह-सूचना मंत्री जगदीश माली, और शिक्षा मंत्री मनोज भाटी की नियुक्ति की गई।
इसके अतिरिक्त, गैर-व्यवस्थापक के रूप में किशन सांखला एवं चंपालाल तथा भंडार व्यवस्थापक के रूप में सोहनलाल बागड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई। संस्थान के मुख्य संरक्षक पद पर परमाराम तंवर, परमाराम भाटी, मोतीलाल पंवार एवं सोहनलाल बागड़ी को मनोनीत किया गया।
कुल 25 सदस्यों वाली इस कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश माली ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ जन एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।