नवीन वागोरिया बने खटीक समाज के राजस्थान युवा प्रदेशाध्यक्ष, दौसा में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में हुई घोषणा

पाली : अखिल भारतीय खटीक समाज (पंजीयन संख्या N441, संचालित वर्ष 1982 से) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक दौसा में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मुंसी रामपाल तथा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष तिलोक बडगुजर ने मारवाड़ क्षेत्र के सक्रिय युवा समाजसेवी नवीन वागोरिया को राजस्थान युवा प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया।
कार्यवाहक प्रधान महासचिव विजय सांखला ने बताया कि नवीन वागोरिया पूर्व में संगठन के कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न संभागों में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया है और रक्तदान अभियानों में समाज के हजारों युवाओं को प्रेरित कर उल्लेखनीय योगदान दिया है। समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज़ उठाकर न्याय हेतु संघर्ष करना और शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों के माध्यम से ज़रूरतमंद बच्चों की मदद करना उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं।
नवीन वागोरिया ने इस अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता समाज में शिक्षा समिति का गठन कर जरूरतमंद छात्रों की सहायता करना होगी। साथ ही, समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर देशभर से समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वागोरिया को बधाइयाँ दीं। इनमें प्रमुख रूप से IAS अजय असवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक (राजसमंद), वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनाथ राजोरिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष NK बसवाला, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बबलू सोनकर, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष अनिल सिरवालिया, उत्तर प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष विनोद खटीक, मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल, अलवर के सुभाष चेतीवाल, बीकानेर के शांतिलाल सामरिया और झुंझुनूं के प्रदीप चंदेल शामिल हैं।