पाली : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन, खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र और सम्मान
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं बांगड़ स्टेडियम पाली की संयुक्त पहल सफल रही

पाली : राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, श्री बांगड़ स्टेडियम पाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
16 जून से 1 जुलाई तक चले इस शिविर में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाज़ी, योग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती और बॉक्सिंग जैसे 9 खेलों में प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में क्रीड़ा भारती के अगराराम चौधरी मुख्य अतिथि रहे, जबकि माय भारत के युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड़ ने अध्यक्षता की।
विशिष्ट अतिथियों में गिरधारी सिंह नरूका, गणपत मेघवाल, गिरधारीलाल सैन, भंवर सिंह राजपुरोहित, डॉ. मोतीलाल मेवाड़ा, कमल तिवारी और श्रवण कुमार चौहान शामिल रहे। बॉक्सिंग की राष्ट्रीय मेडलिस्ट सुमन देवासी को किया गया सम्मानित, साथ ही सभी प्रतिभागियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा प्रमाण पत्र और टी-शर्ट वितरित किए गए।
प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों में डॉ. जितेन्द्र रांका, हिमांशु सेन, प्रकाश सिसोदिया, दिनेश मेवाड़ा, पीयूष दिनकर, आशा, पुराण राम पटेल, दिलीप गहलोत और मोनी रानी का योगदान सराहनीय रहा। समापन पर प्रभारी अधिकारी जेल सिंह ने आभार व्यक्त किया एवं सभी अतिथियों का बहुमान किया गया। अंत में खिलाड़ियों एवं मेहमानों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।