पाली: जिला न्यायाधीश ने किया बाल गृहों का औचक निरीक्षण, बच्चों से की सीधी बातचीत

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पाली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बुधवार को पाली के बाल गृहों और किशोर न्याय बोर्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालकों के आवास, भोजन, स्वास्थ्य, कपड़े और खेलकूद गतिविधियों जैसी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने गृह में निवासरत बच्चों से बातचीत कर उनकी दिनचर्या और जरूरतों के बारे में जानकारी ली।
जिला न्यायाधीश ने बाल कल्याण समिति और गृह स्टाफ को निर्देश दिए कि बालकों को गृह में लाए जाने पर उनके परिजनों को शीघ्र सूचित किया जाए और बच्चों को बाल न्याय मित्र की सुविधा तुरंत उपलब्ध करवाई जाए।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बाल गृह में केरम, लुडो, सांप-सीढ़ी जैसे इंडोर गेम्स के साथ-साथ शैक्षणिक और नैतिक कहानियों की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। साथ ही चिकित्सक की नियमित विजिट से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी निकिता जैन, अक्षिता जैन, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विक्रम सिंह भाटी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा चौधरी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट निलेश सिंह चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और सहयोगी वातावरण प्रदान करना तथा विधिक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना रहा।