देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

साकरदा में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का आयोजन, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया निरीक्षण

पाली  : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को पाली जिले के साकरदा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा किया गया।

16 विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर
मंत्री कुमावत ने शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य जनता के सरकारी कार्यों को एक स्थान पर त्वरित व सरल रूप से पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 16 विभागों की टीमें उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान कर रही हैं।

शिविर में मिले राहत और समाधान
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान प्रशासन द्वारा— 4 पट्टे, 7 स्वामित्व कार्ड, 17 नामांतरण, 3 नाम शुद्धिकरण, 1 बंटवारा व 1 तरमीम, 121 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 206 पशुओं का उपचार, 12 मंगला पशु बीमा, 10 मृदा कार्ड वितरण, पेंशन सत्यापन

मंत्री ने लिए जनसुनवाई में परिवाद
निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत ने आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकने को मजबूर न हो।

अधिकारियों को दिए निर्देश
शिविर में मौजूद अधिकारियों से मंत्री ने अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली और मौके पर कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने पर जोर दिया।

प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
शिविर में उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, विकास अधिकारी भगवान सिंह, तहसीलदार कल्पेश जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी मनोज भाटी, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, सरपंचगण व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button