देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली कलेक्ट्रेट परिसर में 3 फीट लंबा अजगर निकलने से मचा हड़कंप, स्नेक कैचर ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

पाली : गुरुवार दोपहर पाली शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सरस डेयरी पार्लर के पास अचानक एक 3 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ ही देर में अजगर को पकड़ लिया और प्लास्टिक के कट्टे में रखकर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। लोगों ने राहत की सांस ली और स्नेक कैचर की तत्परता की जमकर सराहना की।
बताया जा रहा है कि अजगर कृषि भवन के पीछे स्थित झाड़ियों से निकलकर परिसर में आ गया था। बरसात के मौसम में ऐसे वन्य जीवों की आवाजाही सामान्य मानी जाती है। प्रशासन को चाहिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाए और झाड़ियों की सफाई नियमित रूप से कराए, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचाव हो सके।